बच्चे से नहाने के लिए कहना माता-पिता को पड़ा भारी

गढ़मुक्तेश्वर। तहसील क्षेत्र के गाव अक्खापुर में मां ने बेटे को नहाने के लिए कहा तो बेटे ने पीआरवी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बच्चे को शांत किया और समझाकर लौट गए।

मंगलवार को गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव अक्खापुर में गांव निवासी व्यक्ति ने अपने 9 वर्षीय बच्चे को गांव में ही बाल कटाने के लिए कहा, जिसके बाद बच्चा और उसके पिता गांव में ही स्थित एक सैलून पर चले गए। जहां पर उसके पिता ने अपनी मर्जी से उसके बालों को कटवाना शुरू कर दिया।

इतने में ही बच्चे ने अपने स्टाइल में बाल काटने की जिद पकड़ ली, लेकिन यहां पर पिता की सख्ती देख बच्चे ने मजबूरी में पिता के अनुसार अपने बाल कटवा लिए। जिसके बाद घर पहुंचते ही उसकी मां ने उसको नहाने के लिए बोला। लेकिन बच्चे ने सर्दी का बहाना बनाकर मना कर दिया। बच्चे के मना करे पर माता-पिता ने डांट लगा दी। इतने में ही नाराज होकर बच्चे ने पीआरवी डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस भी बच्चे द्वारा दी गई सूचना को सुनकर हंसी नहीं रोक पाई। घर पर पुलिस को देख आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और सभी बच्चे को समझाने लगे। काफी मशक्कत के बाद बच्चा समझ गया और वहीं से पुलिस वापस लौट गई।

Exit mobile version