फुटवियर, ईटों व अन्य पर जीएसटी 12% किये जाने के विरोध में सपा युवजन सभा ने सौंपा डीएम को ज्ञॉपन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर के · समाजवादी व्यापार सभा व समस्त हापुड फ्रंटलत, राष्ट्रीय लोकदल द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2022 से फुटवियर ईटों पड़े पर जीएसटी से 12% किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी को वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाऊन से व्यापारी वर्ग पहले ही पूरा हुआ है ऊपर से केन्द्र सरकार के में काम करके व्यापारी वर्ग को बर्बाद करने का काम किया ।
व्यापारी नेता संजय गर्ग ने कहा कि व्यापारी वर्ग भजपा से भरा बैठा है और 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ करने के तैयार है।
इस मौके पर छात्र सभा प्रदेश कार्यकारिणी रविन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष युवजन सभा संजय गहलोत, जिलाध्यडा लोहिया वाहिनी पीयूष मोठिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी लोहिया वाहिनी ललित सिंह, जिलाध्यक्ष छात्र सभा आलोक चौधरी, लोकदल भावी प्रत्याशी पूर्व IAS प्रीता हरित; अशोक त्यागी, कश्यप, कुनाल मोठिया, अलका निम, पुरुषोत्तम वर्मा, मोहित मुंडे, शाहरूख सैफी, माधव शर्मा, चुन्नु बाल्मीकि समेत सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version