फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारी लाखों रुपये लेकर हुए फरार , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारी महिलाओं से किस्त के लाखों रुपये लेकर हुए फरार हो गए । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारत फाइनेंसियल इन्फ्लूजन कंपनी के शाखा प्रबंधक अंकित कुमार ने बताया कि वह यहां पर काफी समय से कार्यरत हैं। कंपनी का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने और आसान किश्तों के रूप में साप्ताहिक वसूली करना है। कंपनी में दीपांशु अहलावत निवासी बहसूमा जनपद मेरठ, हिमांशु श्रीवास्तव निवासी मुंडाली मेरठ और अनिल कुमार शर्मा निवासी राजस्थान फील्ड स्टॉक के पद पर कार्यरत थे। जो ऋण की किश्त लाकर कंपनी में जमा करते थे। पीड़ित ने बताया कि दीपांशु ने 311457 रुपये, हिमांशु रुपये और अनिल ने 70 हजार रुपये श्रीवास्तव ने 1,27,789 रुपये कंपनी में जमा नहीं कराए। इतना ही नहीं तीनों आरोपी बिना सूचना दिए यहां से चले गए। तीनों से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन, उन्होंने पैसा जमा कराने से इनकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में 23 अगस्त को कोतवाली में तहरीर दी गई लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।