फर्जी आयुष्मान कार्ड बनानें के मामले में बरी होने के बावजूद भी महिला को नौकरी से हटाया, महिला आयोग में की शिकायत

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनानें के मामले में बरी होने के बावजूद भी महिला को नौकरी से हटाया, महिला आयोग में की शिकायत

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी महिला ने स्वास्थ्य विभाग पर बिना स्पष्टीकरण दिए ही उन्हें नौकरी से हटाने का आरोप लगाते हुए महिला आयोग में शिकायत की है।

हापुड़ के लज्जापुरी निवासी एक महिला ने महिला आयोग की सदस्य से शिकायत में अधिकारियों पर आरोप लगाया कि चिकित्सा अवकाश के दौरान 09 माई 2024 को बिना किसी कारण के हटा दिया गया था। पीड़िता को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर भी नहीं दिया गया। उसने बताया कि पूर्व में स्वास्थ विभाग ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़िता दोष मुक्त हो गई थी। उधर, सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि विभागीय जांच में फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस में तहरीर भी दी गई है, आरोप निराधार हैं।

Exit mobile version