प्राईवेट कमेटी के नाम पर तीन लाख रूपयें हड़पनें का आरोप,एफआईआर दर्ज
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी व्यक्ति ने अपनें परिचित पर प्राईवेट कमेटी ड़ालनें के नाम पर उससे तीन लाख रूपयें हड़पनें का आरोप लगाते हुए कमेटी संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला करीमपुरा निवासी फहीम अहमद की दोस्ती असौड़ा निवासी इरफान से दोस्ती थी।
थानें में दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि इरफान ने एक प्राईवेट कमेटी ड़ालनें के नाम पर उसे सदस्य बना लिया और प्रतिमाह पर किस्त लेता रहा ।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि कमेटी पूरी होनें पर उसके तीन लाख रूपयें बैठते थे,जो आरोपी ने उसे नहीं दिए। जब पीड़ित ने उससे अपने रूपयें मांगें,तो आरोपी ने उसे जान से मारनें की धमकी दी।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी इरफान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं।