हापुड़।भारत विकास परिषद् हापुड परिवर्तन के तत्वावधान में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। हापुड के डीपीएस की प्रधानाचार्य “मीना आनंद”, कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या “पारुल शर्मा”, दीवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य “शुभ्रा अवस्थी ” एल एन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य “डॉ. आराधना बाजपेयी ” और कुछ अन्य शिक्षक गणों को भारत विकास परिषद द्वारा पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया|
संस्था की अध्यक्ष डॉ आराधना बाजपेयी ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत में एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस का दिन है।
सचिव शिल्पी गर्ग ने बताया कि शिक्षक दिवस का दिन महान गुरुओं को समर्पित है, जिन्होनें हमें ज्ञान ,मूल्य और जीवन की सही दिशा दी है|
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने बताया बच्चों की सबसे पहली गुरु उनकी माँ होती है, और वही उसे न केवल उत्तम संस्कार प्रदान करती है अपितु उसे समाज में व्यवहार करना भी सिखाती है|
महिला संयोजिका बीना गर्ग ने बताया कि शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं|
मीडिया प्रभारी बबीता सिंह ने बताया एक शिक्षक सिर्फ एक मार्गदर्शक ही नहीं होता बल्कि एक गुरु, एक मित्र ,और प्रेरणा का स्रोत होता है|
इस अवसर पर बबीता सिंह, शिल्पी गर्ग, ज्योति सिंह, महिमा गोयल, सोनिया सूरी, शोभा सिंगल, राखी गर्ग ,रेनू गर्ग ,बीना गर्ग, दीपिका बंसल ,ममता वर्मा, अर्चना गर्ग,कल्पना मित्तल ,रेखा सिंह, पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल उपस्थित रहे।