प्रतिबंधित पशु कटान कर रहे गौतस्कर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगनें से एक घायल, घायल सहित दो गिरफ्तार


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना बाबूगढ पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु का कटान करते समय बाद पुलिस मुठभेड में पुलिस की गोली लगनें से एक गौतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने एक घायल सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार कर हथियार व 3 क्विंटल प्रतिबन्धित पशु मांस व पशु कटान करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि देर रात्रि बाबूगढ़ पुलिस की ग्राम सरावनी में चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित पशु कटान करते गौतस्करों
से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड एक गौतस्कर सिराज पुत्र कम्मन निवासी अजराडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ गोली लगनें से घायल हो गया तथा दूसरा नजर ईलाही पुत्र महर ईलाही को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जें से 3 क्विंटल प्रतिबन्धित पशु मांस व पशु कटान करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए।

Exit mobile version