पेपर देने गई छात्रा हुई लापता,फोन कर परिजनों को दी आत्महत्या की धमकी

पेपर देने गई छात्रा हुई लापता,फोन कर परिजनों को दी आत्महत्या की धमकी

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक छात्रा पेपर देने जाते समय लापता हो गई। परिजनों ने गांव के युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जानें की आंशका व्यक्त की थी। उधर लापता छात्रा ने परिजनों को फोन कर मरने की धमकी दी ।

गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि एक अप्रैल को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उनकी बहन स्वर्ग आश्रम रोड स्थित कॉलेज में एमए की परीक्षा देने गई थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। एक दिन बाद शाम को एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया था। छात्रा ने कहा कि हैलो मम्मी में मर रही हूं और फोन काट दिया था। जानकारी करने पर वह नंबर गांव के ही एक युवक का था। उन्होंने घर पहुंचकर पूछताछ की तो युवक भी अपने घर से लापता था। उन्होंने गांव के ही युवक द्वारा उनकी बहन को ले जाने की आशंका जताई है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भाई की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version