पिलखुवा से अपहृत व्यापारी रुद्रपुर में बरामद

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में देर शाम बदमाशों ने एक किराना व्यापारी का अपहरण कर ले गए थे। व्यापारी बदमाशों की चुंगल से निकलकर पुलिस पर पहुंचा और परिजनों को सूचित किया। जिससे परिजनों में खुशी कि लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी व किराना व्यापारी अनुज कुमार मित्तल ने पुलिस को बताया कि सोमवार देर शाम कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था,वह बदमाशों से छूटकर रुद्रपुर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें व्यापारी के सकुशल होनें की जानकारी दी। जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।परिजन अनुज को लेने के लिए रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए ‌।

Exit mobile version