पार्किंग को लेकर मरीजों व मौहल्ले वालों में हुई जमकर मारपीट व हंगामा ,मची अफरातफरी

पार्किंग को लेकर मरीजों व मौहल्ले वालों में हुई जमकर मारपीट व हंगामा ,मची अफरातफरी

लोगों ने लगाया नर्सिंग होम संचालक पर पार्किंग ना बनाने का आरोप, एसपी से शिकायत

, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे रोड़ पर मंगलवार को एक नर्सिंग होम में आए मरीजों द्वारा गली में वाहन खड़ा कर रास्ता अवरूद्ध करने पर मरीजों व मौहल्ले वासियों में जमकर नोंक-झोंक व मारपीट हुई। जिससे रोड़ पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया।

जानकारी के अनुसार नगर के रेलवे रोड़ पर सूरज गंज के बाहर एक हड्डी का अस्पताल स्थित है। अस्पताल में आने वाले मरीज अपने वाहनों को गली के अंदर व गेट पर लगा देते है‌ । जिस कारण मौहल्ले वालों को आने जानें में भारी परेशान होती है। मामले में अनेक बार विवाद हो चुका है, परन्तु मौहल्ले वासियों ने बताया कि चिकित्सक के शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है।

मंगलवार दोपहर मरीजों ने वाहनों को गेट पर लगा दिया था,जिस कारण मौहल्ले वासियों ने विरोध जताया,जिस पर दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बात की और वाहनों को ना लगाने को लेकर चिकित्सक को हिदायत दी।

उल्लेखनीय हैं कि रेलवे रोड़ स्थित राजेन्द्र नगर में भी निर्माणाधीन नर्सिंग होम में पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version