गाड़ी की टक्कर से मोपेड सवार ब्रेड विक्रेता की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

गाड़ी की टक्कर से मोपेड सवार ब्रेड विक्रेता की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

हापुड़।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में मोपेड पर ब्रेड सप्लाई करने मोपेड पर जा रहे व्यक्ति को कम्पनी की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ निवासी विक्रेता सुभाष (55)
मोपेड पर सवार होकर दुकानों में ब्रेड की आपूर्ति करने जा रहे थे, तभी डेयरी क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सामने कंपनी का सामान लेकर आ रही गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने मृतक के शव को डेयरी के गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

उन्होंने परिजनों को मुआवजा देने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। आरोपी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही मृतक के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी।

Exit mobile version