हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में किंडरगार्टन के छात्र – छात्राओं का ग्रेजुएशन डे का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा, Estate manager श्री नरेश सिंहल , किंडरगार्टन कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति शर्मा, अध्यापिकाएं निधि गिरी और नाहिदा सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस उम्र में बच्चों का आत्मविश्वास और प्रदर्शन भविष्य में उनकी सफलता की नींव रखता है।
विद्यालय द्वारा विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रेप वर्ग में आयशा ने प्रथम स्थान, यतिका गौर ने द्वितीय स्थान, और रूहांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर प्रेप वर्ग में नियति ने प्रथम स्थान, ईशान ने द्वितीय स्थान, और मनराज एवं प्रियांशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग में अनाबिया एवं अक्सा ने प्रथम स्थान, आतिफ ने द्वितीय स्थान, और नित्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
अन्य सभी छात्रों को सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन, कविता पाठ और नाटक जैसी प्रस्तुतियों से सभी को आनंदित कर दिया। विशेष रूप से बाल नाटक और ग्रुप डांस प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । छात्रों का उत्साहवर्धन देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हुआ।
अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों और उपस्थित बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है और उनमें सीखने की ललक बढ़ती है।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा सभी बच्चों को बधाई एवं आशीर्वाद देने के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को केवल शिक्षा में ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों एवं रचनात्मकता की दिशा में भी आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।