ग्रामीणों ने फिर देखा तेंदुआ,मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च आपरेशन

ग्रामीणों ने फिर देखा तेंदुआ,मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च आपरेशन

, हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक बार फिर से ग्रामीणों ने तेंदुआ देखकर गांव में भाग उठे और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को गढ़ क्षेत्र के पावटी गांव निवासी किसान राजेंद्र सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने पास के खेत से तेंदुए की गुर्राहट सुनी। आवाज सुनते ही वह डर के मारे तुरंत गांव की ओर भाग गए।

राजेंद्र ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के इलाके में तेंदुए की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने कहा कि पावटी के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सिंभावली क्षेत्र में पहले से ही पिंजरा लगाकर चारा रखा गया है। उन्होंने पावटी में भी टीम भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version