हापुड़।
मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण , मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश श्री धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश एवं गौ आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक हुई।
मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण , मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश धर्मपाल सिंह जी एवम मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश एवं गौ आश्रय स्थलों की हुई समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश गोवंश को लेकर बहुत ही संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि जो भी पशु सुपुर्दगी में दिए गए हैं उनको खुले में ना छोड़ा जाए। टैगिंग किए हुए गोवंश यदि कहीं पर खुले में घूमते हुए पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित परिवारों के बच्चों का चयन सहभागिता योजना के अंतर्गत किया जाए।
उन्होंने कहा कि गाय के गोबर का अनुप्रयोग किया जाए विशेषकर होलिका दहन पर इसका ध्यान रखें। सरकार द्वारा जो पशुपालक पीपीपी मॉडल एवं पूंजी निवेश करना चाहता है उसे 30 एकड़ भूमि 30 वर्षों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी तथा 4000 गाय भी दी जाएंगी। सरकार द्वारा गोवर्धन योजना भी लाई जा रही है। काऊ टूरिज्म पर भी कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गाय को कोई भी व्यक्ति खुले में ना छोड़े तथा गोबर का मवाचार किया जाए।
मंत्री ने कहा कि पशु आश्रय योजना में जनप्रतिनिधि के द्वारा अच्छे पशुपालकों को पुरस्कृत भी कराया जाए।
बैठक में विधायक सदर विजयपाल आढती , मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।