कड़कड़ाती ठंड में तड़के ही बिजली अधिकारियों ने की छापेमारी ,घरों में पकड़ी भारी मात्रा में बिजली चोरी

कड़कड़ाती ठंड में तड़के ही बिजली अधिकारियों ने की छापेमारी ,घरों में पकड़ी भारी मात्रा में बिजली चोरी

हापुड़। बिजली विभाग के अधिकारियों ने तड़के ही कड़कड़ाती ठंड में आधा दर्जन मौहल्लों में छापेमारी कर भारी बिजली चोरी पकड़ी।

हापुड़ के दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह से जुड़े मोहल्ला मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, अलीनगर और बुलंदशहर रोड पर सबसे अधिक बिजली की चोरी है।सुबह ही निगम के अधिकारियों ने इन्हीं मोहल्लों में छापा मारा। इस दौरान 31 उपभोक्ताओं के घरों में सीधी चोरी होती मिली, लोड भी संयोजन की क्षमता से कहीं अधिक था। एबीसी केबल पर भी कट लगाकर चोरी की जा रही थी। टीम ने ऐसे घरों को चिह्नित कर, नाम पता किया। कुल 31 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पकड़े गए।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version