दो भाईयों पर 3.27 लाख रुपए की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक पीड़ित ने दो भाईयों पर 3.27 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिंभावली के गांव हिम्मतपुर निवासी धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने गांव बक्सर निवासी दो भाइयों के पास करीब दो साल पहले कमेटी डाली थी। समय पूरा होने के बाद आरोपियों पर उनके तीन लाख 27 हजार रुपये बाकी रह गए। उन्होंने कई बार दोनों भाइयों से उनकी रकम देने का तकादा किया लेकिन, आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टालते रहे। 22 दिसंबर को वह एक बार फिर आरोपियों के घर अपने रुपये मांगने गया, तो उन्होंने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। विरोध करने पर पिटाई कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।