तीन बदमाशों औरगैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
हापुड़। हाफिजपुर थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी गैंग बनाकर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार व उनकी टीम ने गांव जारचा चांद मस्जिद वाला रास्ता जिला गौतमबुद्धनगर निवासी इमरान, सदस्य सद्दाम निवासी शेख गनौरा जिला बुलंदशहर व अमित निवासी गांव खेड़ी जिला गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। गिरोह का सरगना इमरान है।
आरोपी इमरान, सद्दाम व अमित के साथ मिलकर थाना क्षेत्र व थाना क्षेत्र से बाहर जनता में भय व आतंक फैलाकर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी अपराध कर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए धन अर्जित करते हैं। इस गिरोह ने आम जनता में भय व आतंक व्याप्त कर रखा है। आम जनमानस इनके भय व आतंक के कारण थाने में रिपोर्ट लिखाने एवं गवाही देने का साहस नहीं कर पा रहा है। सीओ ने बताया कि आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं।