मकान का बैनामा कराकर 15 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड स्थित एटूजेड निवासी ब्रहमपाल सिंह से दूसरे के दो मकान अपना बताकर धोखाधड़ी से बैनामा कराकर 15 लाख रुपये हड़प लिए।
ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डिलिंग व बिल्डिंग बनाने का काम करते हैं। अगस्त 2024 को विपिन निवासी गांव श्यामपुर अपने साथी पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर लोकेश कुमार निवासी गांधी से युवक के पास आए थे।
आरोपियों ने गढ़ रोड मोहल्ला सोटावाली में उन्हें दो मकान बताए थे। आरोपियों ने अपने दो मकानों के बैनामें अपने तीसरे साथी मांगे निवासी गांव सैदपुर जिला बुलंदशहर के नाम होने की बात उनसे कही थी।
आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने अनुज निवासी लज्जापुरी, दीपक निवासी गणेशपुर व अपने भाई भतीजों की मौजूदगी में आरोपियों को 25.50 लाख रुपये नकद, पांच लाख का चेक व दो लाख रुपये आरोपी लोकेश की पत्नी रेखा के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बाद कुछ रुपये आरोपियों ने वापस कर दिए।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।