, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में मानवीयता को तार तार करते हुए बेहरम परिजनों ने एक सात माह की मासूम बच्ची को एक दुकान के बाहर सैलेप पर कंबल में फेंककर भाग गए। बच्चीं के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने बच्चीं को उठाकर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस घटना में शामिल व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के नेशनल हाईवें-334 पर गुरुवार मेरठ रोड़ स्थित श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के समीप एक दुकान के बाहर नाले के स्लैब पर एक नवजात बच्ची कों कंबल में लपेटी हुई मिली। जैसे ही लोगों को बच्चे के रोने की आवाज आई। वे वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और बच्ची को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।