परीक्षा पे चर्चा के 6वें संस्करण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

हापुड़़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय ईबीएस बाबूगढ़ कैंट में को प्रातः 10 से 12 तक किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा अपनी अनूठी शैली में परीक्षा के तनाव से संबन्धित दिए गए मंत्रो के आधार पर बच्चों द्वारा अपने मन के भावों को बयान करती रंग बिरंगी चित्रकारी की गई।

पुनीत कुमार (के.वि. बाबूगढ़) अंशिका शर्मा (सेंट एंथोनी स्कूल), ओजस्वी दिव्यांश (दिल्ली पब्लिक स्कूल, हापुड़), रिया चौधरी (एलेन पब्लिक स्कूल), त्रिशु सिंह ( श्रीमती ब्रह्मदेवी स्कूल) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य निर्णायकगण डॉ. सुशांत शर्मा, प्राचार्य नेहरू भारती सदन इंटर कॉलेज, श्री दीपक कुमार, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ एवं डॉ. दुर्जन सिंह राणा कला शिक्षक पी.आई.सी. पब्लिक इंटर कॉलेज, बुलंदशहर एवं सदस्य राज्य ललित कला अकादमी रहे। इस प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह से प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट व पारितोषिक दिए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामानंद राय द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों के साथ आए अनुरक्षक एवं मीडिया भी इस अवसर पर उत्साहित दिखाई दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केन्द्रीय विद्यालय आगरा संभाग के अंतर्गत कार्यरत केन्द्रीय विद्यालय ईबीएस बाबूगढ़ कैंट को नोडल विद्यालय बनाया गया। प्राचार्य श्री दीपक कुमार के अनमोल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रचार प्रसार अनेक जनसंचार माध्यमों से इस उद्देश्य से किया गया कि क्षेत्रवासी इसके विषय में अधिक से अधिक जागरूक हो और बच्चे इस कार्यक्रम को देखकर लाभान्वित हों तथा तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें। विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं अन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version