परिवहन विभाग ने ओवरलोडेड सहित 11 वाहनों को सीज कर 7.10 लाख रुपए जुर्माना वसूला

परिवहन विभाग ने ओवरलोडेड सहित 11 वाहनों को सीज कर 7.10 लाख रुपए जुर्माना वसूला

हापुड़।

जनपद में परिवहन विभाग ने ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो दिन में
11 वाहनों को थानें में सीज कर
7.10 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार व गुरुवार को जनपद में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन व पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने अवैध रुप से चल रहे ओवरलोडेड वाहनों के
विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि उक्त अभियान के तहत बुधवार व गुरुवार को बहादुरगढ़ में अभियान चलाया जहां गन्ना, रेत और अन्य सामान से लदे ओवरलोड वाहनों को सीज किया तथा हापुड़ के टीपी नगर में ओवर लोडेड वाहनों को सीज कर 7.10 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया।

उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क पर हादसे होते हैं और यह नियम विरुद्ध चलते हैं। नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।
विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है और ओवरलोड वाहनों को सीज कर जुर्माना लगाया है।

Exit mobile version