पंजाबी सभा समिति द्वारा 29 जुलाई शुक्रवार को आयोजित होगाबूस्टर डोज कैंप

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

पंजाबी सभा समिति द्वारा 29 जुलाई शुक्रवार को बूस्टर डोज कैंप आयोजित होगा ।

29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को गुरुद्वारा कलगीधर अतरपुरा चौक रेलवे रोड हापुड़ में पंजाबी सभा समिति हापुड़ के सौजन्य से बूस्टर डोज लगवाने हेतु एक कैंप लगाया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक मंजीत सिंह व मनमोहन छाबड़ा (अध्यक्ष) ,लेखराज अनेजा (सचिव) ,मदन भसीन (कोषाध्यक्ष) ने अपील करते हुए कहा कि 29 जुलाई दिन शुक्रवार को
समय प्रातः 10 बजे से सांय: 3 बजे तक लगेंगा । जिन लोगों ने बूस्टर डोज़ लगवानी हो, वे समय से पहुँच कर डोज लगवाएँ।आप अपने परिचितों को भी जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएं.।

Exit mobile version