हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक कार और ट्रक की टक्कर में दिल्ली निवासी
चिराग गुप्ता सहित दो की मौत हो गई , जबकि चार घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह दिल्ली की तरफ से एक कार गढ़ की तरफ जा रही थी, तभी बाबूगढ़ क्षेत्र में रसूलपुर फ्लाईओवर के पास कार आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे कार सवार दिल्ली निवासी चिराग गुप्ता सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पिलखुवा के सर्वोदय नगर निवासी अनुराग व नमन , राजस्थान निवासी प्रवीन कुमारगंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा शवों को पीएम को भेज दिया।