निर्माण कार्य के चलते 19 मार्च से 25 मार्च तक मेरठ रोड़ पर रहेगा रूट डायर्वजन

निर्माण कार्य के चलते 19 मार्च से 25 मार्च तक मेरठ रोड़ पर रहेगा रूट डायर्वजन

हापुड़। मेरठ रोड फ्लाईओवर पर स्क्रैपिंग एवं लेपन और असौड़ा पुलिया भाग पर बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण कराया जाएगा। इसकी वजह से सात दिन मेरठ से हापुड़ आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। 19 मार्च से 25 मार्च तक मेरठ से आने वाले वाहनों को मवाना-किठौर मार्ग से एनएच-234 होते हुए तहसील चौराहे और मोदीनगर वाले भोजपुर पिलखुवा मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। यह डायवर्जन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोजाना जारी रहेगा।

नगर का मेरठ-बुलंदशहर रोड दो लेन था, जिस कारण इस मार्ग पर आएदिन जाम लगा रहता था। ऐसे में 8.3 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसे 27 करोड़ 55 लाख की लागत से चौड़ीकरण कराने
स्वीकृति मिल गई थी, इसके बाद सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया। लेकिन काफी समय से असौड़ा पुलिया के पास यूटिलिटी डक बनाने की वजह से निर्माण अधर में पड़ा था। क्योंकि इसके लिए रूट डायवर्जन होना था।

इसी के साथ मेरठ रोड फ्लाईओवर
पर गड्डे हो गए थे, इसलिए फ्लाई ओवर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्क्रैपिंग एवं लेपन कार्य कराया जाना है। यह 19 मार्च से 25 मार्च तक निर्माण कार्य होने है, इसलिए लोक निर्माण विभाग ने मेरठ से हापुड़ आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया है।

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक
रोजाना रूट डायवर्जन रहेगा। मेरठ से आने वाले वाहनों को मवाना-किठौर एनएच-234 होते हुए तहसील मार्ग पर प्रवेश का वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। जिससे किसी भी वाहन स्वामी को दिक्कत न हो। हालांकि सुबह 6 बजे से रात दस बजे तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन चालू रहेगा
इस तरह से वाहनों का रूट डायवर्जन

मेरठ से आने वाले वाहन स्वामी मवाना-किठौर मार्ग से एनएच-234 होते हुए तहसील चौराहे पर प्रवेश करेंगे। वहीं मोदीनगर से आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग भोजपुर-पिलखुवा मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। 19 मार्च से 25 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि
GG पर कार्य होना है। जिस कारण 19 मार्च से 25 मार्च तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मेरठ व मोदीनगर रोड से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।

Exit mobile version