नगर पालिका बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा व हाथापाई के बीच 100 करोड़ रुपए पारित, विधायक का माईक उठाकर किया हंगामा, पालिका में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर पालिका परिषद की हुई बोर्ड बैठक में शनिवार को सभासदों ने विकास,सफाई व्यवस्था, भ्रष्टाचार आदि को लेकर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं विधायक का माईक उठाकर सभासदों में आपस में धक्का मुक्की हुई। हंगामें के बावजूद 100 करोड़ रुपए के 103 प्रस्ताव पारित कर दिए गए।

शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक शुरू होते ही 100 करोड़ रुपए के 103 प्रस्ताव रखे गए।इसके अलावा शहर के विकास संबंधित नाली,गरजे,सड़कें ,सफाई व्यवस्था,पेयजल आदि प्रस्ताव आदि रखे गए।

मीटिंग शुरू होते ही सभासद विभिन्न मुद्दों पर बहस करने लगें और आपस में ही भिड़ गए। जिससे सभासदों में आपस में ही हाथापाई और खींचा तानी सोनें लगी। विधायक विजय पाल आढ़ती,ईओ मनोज कुमार आदि सभासदों को समझाते रहे, परन्तु सभासदों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस बीच एक सभासद ने विधायक का माईक उठाकर हंगामा किया।

सभासद विकास दयाल ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका में पारदर्शिता से विकास कार्य नहीं हो रहे हैं,जिस कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। वार्ड में सफाई व्यवस्था,सड़क निर्माण आदि कार्य होने चाहिए।

ईओ मनोज कुमार ने बताया कि बोर्ड बैठक में 100 करोड़ रुपए के 103 प्रस्ताव पारित कर दिए गए।

Exit mobile version