धौलाना।संजीव वशिष्ठ।
धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र पर धौलाना सीएचसी
अधीक्षक डॉ० कपिल गौतम की
मौजूदगी में पुष्टाहार वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएचसी की टीम ने इस दौरान अब तक 3 1 क्षय रोगियों को गोद लिया ओर साथ ही जब तक वह ठीक नहीं
होते, तब तक उनकी पूर्ण रूप से
देखरेख करने का भी संकल्प लिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ० कपिल गौतम ने बताया कि भारत को टीबी डॉट्स सेन्टर
मुक्त करने के लिए अपने जनपद
प्रत्येक गांव को टीबी मुक्त करना जरूरी है। जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए अपने गांव और मोहल्ले को टीबी मुक्त करना है।
इस मुहिम की शुरूआत हमें
परिवार से करनी होगी और परिवार को टीवों से बचाने के लिए जरूरी है कि यदि किसी व्यक्ति में टीबी से मिलते
जुलते लक्षण तो तुरंत धौलाना
सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों से संपर्क करें। चिकित्सा अधिकारी डॉ० रोहित मनोहर सिंह ने बताया अपने
परिवार को टीवी से बचाने के लिए जरूरी है कि यदि किसी व्यक्ति में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण नजर आए तो तत्काल जांच कराएं मरीजों को गोद लेने वाले धौलाना चिकित्सकों में डॉ० रोहित मनोहर सिंह, श्री संजय कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ० केके शर्मा, धौलाना टीवी यूनिट की टीम के डॉक्टर रामा कृष्णा, चीफ़ फार्मासिस्ट लोकेश चौधरी, सहित समस्त स्टाफ ने टीवी मरीजों को गोद लेकर पुष्टाहार वितरण किया गया।