धौलाना ब्लॉक प्रदेश का प्रथम ISO 9001: 2015 सर्टिफाइड
हापुड़। धौलाना ब्लाक को यूपी का प्रथम ISO 9001: 2015 सर्टिफाइड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत शिशोदिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन विभिन्न मांगों को ध्यान में रखते हुए अपने सर्टिफिकेट जारी करता है। जिसके तहत शिकायत का उचित निस्तारण, फाइलों का उचित रख रखाव, का क्रियान्वयन, दिव्यांग लोग और जनता के लिए सुविधाएं को आधार बनाया जाता है। इन सभी बिंदुओं पर बेहतर कार्य करने पर खंड विकास कार्यालय और ग्राम पंचायत धौलाना व छिजारसी को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। धौलाना पहला आईएसओ प्रमाणित ब्लॉक बन गया है।