धर्मयात्रा महासंघ ने आयोजित किया पारिवारिक मिलन समारोह
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। धर्मयात्रा महासंघ, पिलखुवा द्वारा एक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन वीएस सिनेमा, पिलखुवा में मनाया गया। समस्त धर्मयात्रा महासंघ परिवार को मूवी शो दिखाया गया। उसके उपरान्त सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनो का भी आनंद लिया। संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार अग्रवाल ने वहां पर उपस्थित प्रदीप अग्रवाल ( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) सुनील (वीरांगना साङी वाले) ,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष , मदन गोपाल शर्मा ( प्रदेश महामंत्री), अनिल गर्ग ( प्रदेश मंत्री ) का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया। संस्था के महासचिव धर्मेंद्र मित्तल ने तथा कोषाध्यक्ष सौरभ कंसल ने पूरे समारोह की व्यवस्था की। कार्यक्रम संयोजक गौरव गोयल, आशीष गुप्ता, शुभम् कंसल, पंकज गर्ग, संदीप गोयल का भी विशेष योगदान रहा।