दो माह में ऑनलाईन साइबर ठगी में 13 पीड़ितों को हापुड़ पुलिस ने 5.44 लाख रूपयें करवाएं वापस,यदि आपके साथ होती है ठगी ,तो साइबर सेल से करें सम्पर्क
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में
जनपदीय साइबर सेल टीम ने दो माह में ऑनलाईन साइबर ठगी मामलें में 13 पीड़ितों को हापुड़ पुलिस ने 5.44 लाख रूपयें वापस करवाएं है। यदि आपके साथ भी होती है ठगी ,तो साइबर सेल से करें सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि माह अगस्त व सितम्बर-2022 में पीड़ित व पीड़िताओं द्वारा जनपद के विभिन्न थानों , साइबर सेल कार्यालय में ऑनलाइन फॉड , झांसा , ठगी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न बैंकों , पेमेन्ट गेटवे, मर्चेन्ट से सम्पर्क कर विगत माह अगस्त व सितम्बर में साइबर ठगी के पीडित हुए 13 व्यक्तियों के 5 लाख 44 हजार ,882 रूपये वापस कराये गये हैं।