दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन,विजेताओं को किया सम्मानित

हापुड़। 8वाँ जिला स्तरीय स्व० गुलाब चंद जैन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

समारोह में विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि जीवन मे जितनी जरूरी शिक्षा है उतना ही महत्वपूर्ण खेल भी है। आप अपने जीवन में कोई भी खेल खेलें उसे तन्मयता के साथ खेलें क्योंकि खेल एक ऐसी विधा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता व शिक्षाविद डॉ० विपिन गुप्ता ने कहा कि आज हमारे बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। जनपद के खिलाड़ी आज प्रदेश व राष्ट्रीय पटल पर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।

आयोजन सचिव सुधीर गोयल ने हापुड़ के निवासी सेफ़ एक्सप्रेस के चेयरमैन पवन जैन का धन्यवाद किया जिन्होंने ने अपने पिता की याद में बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया है। पवन जैन ने जनपद हापुड़ के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में मददत करने का वादा किया।

उन्होंने ने चीफ़ रेफ़री कृष्ण गोपाल, ज़िला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों व स्पड्डी बैडमिंटन एकेडमी का भी धन्यवाद किया। संचालन पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुनीत शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन स्टेट चैम्पीयन वर्ग 65+ खिलाड़ी सचिव सुधीर गोयल, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी पुनीत कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, हेड कोच यशपाल। ज़िला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल व राकेश वर्मा, सचिव संजीव गोयल, कोषाध्यक्ष सनी अग्रवाल मौजूद रहें।

कार्यक्रम में डॉ० सुदर्शन त्यागी, डॉ० अशोक ग्रोवर, डॉ० एस० पी० सिंह, डॉ० आदित्य, चंद्र प्रकाश गोयल, अनिल गोयल, अनिल शर्मा, राजीव सिंह, संदीप त्यागी, सौरभ बंसल, मदन सेनी, प्रभात अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अजय भास्कर सभासद आदि सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

Exit mobile version