दोस्तों पर रौब गालिब करनें के लिए थानें में बनाई रील, फिर हाईवें पर किए खतरनाक स्टंट, पुलिस ने पहुंचाया जेल
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवक ने पहलें गढ़ कोतवाली में दोस्तों पर रौब गालिब करनें के लिए रील बनाई और उसके बाद हाईवे पर बाईक से खतरनाक स्टंट कर वीडियो वायरल कर दी। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी एक युवक ने गढ़ कोतवाली से निकलते हुए एक रील बनाकर दोस्तों पर रौब झाड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर डाल दी,उसके बाद हाईवे पर बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंट बाजी करता नजर आ रहा हैं, वीडियों में युवक बाइक पर हाथ छोड़कर नाचता दिखाई दे रहा हैं। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में युवक को गिरफ्तार कर युवाओं से जानलेवा स्टंट न करने की अपील की जा रही है।