दोस्ती ना करने पर छेड़-छाड़ कर दी युवती को जान से मारने की धमकी

दोस्ती ना करने पर छेड़-छाड़ कर दी युवती को जान से मारने की धमकी

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवती को पड़ोसी युवक ने दोस्ती ना करने पर छेड़-छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

हापुड क्षेत्र के मोहल्ला निवासी छात्रा ने बताया कि सुबह वह कॉलेज जा रही थी। इसी बीच पड़ोसी युवक कपिल पंवार ने पीछा कर रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ की। आरोपी पिछले काफी समय से अश्लील फब्तियां कसते हुए उन्हें परेशान करता आ रहा है। इतना ही नहीं आरोपी उनपर दोस्ती करने का भी दबाव बना रहा है। दोस्ती न करने पर उन्हें दुर्घटना में जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version