देश की रक्षा करने वाले सैनिक के लिए रविवार 26 मई को लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित होगा रक्तदान शिविर

हापुड़। सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में रविवार 26 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन आर्य समाज मंदिर में
किया जा रहा है।

लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि देश के लिए सर्दी, गर्मी, बरसात, ठंड में सीमाओं पर तैनात रहने वाली सैनिकों के कारण आज हम बेफिक्र होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान, देश सेवा के अच्छे कामों में से एक है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर 26 मई यानि कल रविवार को आर्य समाज मंदिर में लायंस क्लब के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version