दुकानदारों से वसूलेगें 32 लाख रुपए बकाया

हापुड। नगर पालिका परिषद ने अपनी दुकानों का किराया वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। एक साल से किराया जमा न करने वाले के खिलाफ नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इन दुकानदारों पर करीब 32 लाख बकाया चल रहा है।

नगर पालिका परिषद हापुड़ की दिल्ली रोड, गढ़ रोड, कोठी गेट, स्वर्ग आश्रम रोड, रेलवे रोड आदि पर करीब 222 दुकान है। इन दुकानदारों से करीब एक हजार मासिक किराया आता है। ऐसे में साल में करीब 26 लाख का किराया पालिका को प्राप्त होता है।

लेकिन पिछले एक साल से दुकानदारों ने पालिका का किराया जमा नहीं कराया है। इसलिए इन 222 दुकानदारों पर करीब 32 लाख का किराया बकाया चल रहा है। टैक्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version