थानें में लावारिस खड़े 42 वाहनों को 5.76 लाख में बेचा
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में सालों से विभिन्न मामलों में लावारिस रूप से खड़े 42 वाहनों को नीलामी में 5.76 लाख रूपए में बेचा है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि हापुड़ देहात पर वर्ष 2019-2021 तक के लावारिस एवं सीजशुदा 42 वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया। नीलामी के दौरान कुल 42 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की गयी, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 5 लाख 76 हजार रूपये लगायी गयी।