हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टैक्टर सवार किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घटना को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा रोड पर सोमवार दोपहर तेज गति से आते एक ट्रक ने आगें चल रही गन्नें से भरी टैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही टैक्टर ट्राली सड़क किनारे सड़क के नीचे की तरफ गढ्ढे में पलट गई, जिससे टैक्टर सवार पंकज व संजू घायल हो गए । इस बीच ट्रक चालक फरार हो गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौकें पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को हटाया और नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने ट्रैक्टर पर सवार दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गांव सलोनी पंकज को मृत घोषित कर दिया और दूसरें की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया और ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पीएम को भेज ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।