डीएम प्रेरणा शर्मा को डॉ एपीजे अब्दुल सोसायटी ने राष्ट्रीय गौरव सम्मान से किया सम्मानित

हापुड़ ‌ ।

आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जनपद हापुड़ के द्वारा निवाजीपुरा मोती कॉलोनी में खुले नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन विजयपाल आढती विधायक सदर व जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के करकर्मों द्वारा किया गया,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के व्यक्तियों व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शासन व जनप्रतिनिधियों को पत्र देकर मोती कालोनी मे सरकारी अस्पताल खुलवाने की काफी समय से मांग की जा रही थी, आमजन की समस्याओं व जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी मेम,सीडीओ मेम के निर्देशो को दृष्टिगत रखते हुए मोती कॉलोनी डा एपीजे अब्दुल कलाम रोड हापुड में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यूपीएचसी खोली गई जिसका शुभारंभ सदर विधायक विजयपाल आढती व जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जन्मदिवस केे अवसर पर किया गया और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए,

डा एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने शासन प्रशासन के साथ-साथ सदर विधायक विजयपाल आढती व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी को गाय बछडा की स्टैचू व शाल भेंट करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आसपास के बीसओ मौहल्ले भण्डा पट्टी, सिकंदर गेट, कोटला मेवातियान, देहली गेट ,पुराना बाजार, गढ गेट, काजीवाड़ा, गद्दा पड़ा , पीरबहाद्दिन, मोती कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी ,निवाजीपुरा, मधुबन कॉलोनी, मदरसा सादात आदि के निवासियों को इस अस्पताल का लाभ मिलेगा, जहां पर फ्री दवाईयो के साथ-साथ डिलीवरी व खून ब्लड टेस्ट आदि की भी सुविधाएं मिलेगी,
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीयों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देकर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुचाने लिए प्रदान किया,

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, एसीएमओ डॉ वेद प्रकाश, डीपीएम सतीश कुमार, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर चंद्रभान तोमर, डेम, डा अपूर्व मावी, जूही शर्मा, मोहित कौशिक, मोहम्मद अहमद, डा ताज त्यागी, डा दिलशाद, गौरव ,जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे,

Exit mobile version