
हापुड़। जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जनपद हापुड़ के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट )का भौतिक निरीक्षण कर गहनता से इन स्थलों पर लगातार क्यों सड़क दुर्घटनाएं हो रही है की समीक्षा की जिलाधिकारी महोदया ने तातार पुर,बाबूगढ़, उपेडा,कुचेसर चौपला, सिंभावली बक्सर अल्लाबक्स पुर, बृजघाटआदि ब्लैकस्पॉट का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया । जिलाधिकारी महोदया ने एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया की इन स्थलों पर सोलर कैटआई, रंबल स्ट्रिप,साइन बोर्ड,दिशा सूचक बोर्ड ब्लिंकर लाइट,रिफलेक्टर आदि इन स्थलों पर लगाया जाय कुचेसर चोपाला की सर्विस रोड को तत्काल सही किया जाय बाबूगढ़ थाने के सामने वाले कट पर निरीक्षण में पाया गया कि यहां दुर्घटनाएं उलटी दिशा।में चलने के कारण अधिक हो रही है।इस स्थल पर गलत दिशा में न चले का बोर्ड लगाया जाय और रांग साइड चालान किया जाय। अल्लाबाक्स पुर में वन विभाग और एनएचआई सामंजस्य स्थापित कर दीर्घ कालिक कार्य योजना बना कर दुर्घटना रोकने का स्थाई उपाय करें इस निरक्षण में ए आर टी ओ प्रवर्तन रमेश चौबे , अधीक्षण अभियंता पी डब्लू डी नरेश कुमार पीटीओ आशुतोष उपाध्याय,एन एच ए आई से रोहित कुमार ,सतीश।चौरसिया, डी एफ ओ संजय कुमार टी आई अमित कुमार सिंह, एसएचओ बाबूगढ़, एसएचओ सिंबावली आदि उपस्थित रहे