हापुड़(अमित मुन्ना)।
डीएम अनुज सिंह ने मंगलवार को हापुड़ नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया,जिसमें कई अधिकारी व कर्मचारी गायब मिलें,जिनका एक दिन का वेतन काटनें के डीएम ने निर्देश दिए।
डीएम ने नगर पालिका परिषद हापुड़ में पहुंच कर विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव, कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार, क्लर्क जयप्रकाश, अहते सामुउद्दीन, तरुण कुमार , विनय प्रकाश, कृष्ण कुमार, अजय शर्मा , केशव , ओंकार सिंह व सहायक लेखाकार हर्ष गोयल अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारी, अधिकारियों का 1 दिन का वेतन काटते हुए उन्हें अवगत करानें के निर्देश दिए । इसके उपरांत जिला अधिकारी के द्वारा उप जिलाधिकारी हापुड़ के कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ उपस्थित रहे।