डीएम के आदेश रहे बेअसर, रविवार को भी खुला हापुड़ में बाजार,श्रम विभाग बना मूकदर्शक

हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा साप्ताहिक बंदी के आदेशों की अवेहलना करते हुए रविवार को भी हापुड़ में रोजाना की तरह बाजार खुले रहे और श्रम अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए रहें।

जानकारी के अनुसार डीएम ने शासन के निर्देश पर जनपद की तीनों तहसीलों में साप्ताहिक बंदी लागू की थी,जिसको लागू करवानें की जिम्मेदारी श्रम विभाग की हैं।

डीएम के आदेश के बावजूद भी हापुड़ के बाजार रोजाना की तरह खुलें रहे और श्रम विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए रहें।

Exit mobile version