हापुड़। भारत विकास परिषद की बैठक मे सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी डॉ सोमती केन के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को रिकार्ड वोटों से जिताएं । जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों में ओर तेजी आ सकें।
परिषद अध्यक्ष कपिल S.M.ने कहा कि हापुड़ प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन सहित जिलें की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी होगें। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी मंयक गोयल, पुनीत गोयल, संजय कृपाल, अशोक छारिया, चक्रवर्ती गर्ग, पुनीत गोयल, श्यामेइंद्र त्यागी, देवेंद्र माहेश्वरी, मंयक गर्ग, लवलीन गुप्ता, सुधीर गुप्ता, परिषद अध्यक्ष कपिल S.M. एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।