पिलखुवा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परतापुर/छिजारसी रेलवे फाटक पर बैडसीट चादर बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत 22 वर्षीय मजदूर की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय संदीप निवासी ब्रिज गढ़ी थाना छतारी बुलंदशहर पिलखुवा में बैडसीट चादर बनाने और छपाई करने वाली एक फैक्ट्री में कार्य करता था।
वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में किराए के मकान में रहता था। आज सुबह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर एवं छिजारसी रेलवे फाटक पर ड्यूटी जाते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा गया।