हापुड़।
गुरुवार की सुबह दो मोर की ट्रेन के इंजन की चपेट में आनें से मौत हो गई। आरपीएफ ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ वन विभाग को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस हापुड़ स्टेशन पर पहुंची, तो रेल के ड्राइवर ने इंचन में दो मोरों को फंसे देखा,जिसकी तत्काल सूचना आरपीएफ व रेलवें को दी गई।
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच इंजन से मृत मोरों को निकलवाकर उनका सुरक्षित रखवाया।
आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि सूचना के बाद मोरों को इंजन से निकलवाया,तो उनकी मौत हो चुकी थी।
रेलवें व आरपीएफ की टीम ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ शवों को वन विभाग के रेंजर मुकेश कुमार, दारोगा अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह टीम को सौंप दिया। रेंजर मुकेश ने बताया कि शवों को पीएम को भ़ेज आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।