ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्टरी मेंलगी आग, फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

हापुड़।

धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्टरी में रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर दस मिनट में पहुंची फायरबिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे कोई जनहानि व नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के फेज तीन में स्थित सर्वोकोन की एक ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री है। रविवार देर शाम अचानक से फैक्ट्री के अंदर आग लगती देख गार्ड ने घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी।

सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया।

फैक्ट्री मालिक जाकिर हुसैन ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के चलते स्टाफ नहीं था। जिसे जान माल की कोई हानि नहीं हुई है और नुकसान होने से पहले ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

दमकल अधिकारी सचिन बालियान ने बताया कि सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर मौके पर दमकल वाहन पहुंच गए थे। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

Exit mobile version