हापुड़। हापुड़ बाईपास पर एक ईकों गाड़ी व रोडवेज की टक्कर में गाड़ी ड्राईवर की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के ततारपुर के पास एक रोडवेज बस ने पीछे से ईको गाड़ी में टक्कर मार दी जिस कारण ईको गाड़ी ड्राईवर गांव बझेड़ा कला का जियाउलहक की मौत हो गई।