जीएस हास्पिटल की चौथी मंजिल की खिड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से महिला मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया ऊपर से फेंकने का आरोप
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक हास्पिटल में भर्ती महिला मरीज संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई । परिजनों ने ऊपर से फेंकने का आरोप लगाया है । वहीं अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार गांव देहरा के किरण को पथरी की समस्या थी इसके उपचार के लिए उसे जीएस अस्पताल में भर्ती हुई थी ।आए शाम को महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की चौथी मंजिल की खिड़की से जमीन पर आ गिरी। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों पर महिला को फेंके जाने का आरोप लगाया लगाया है।
अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सिसोदिया ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल बे बुनियाद है। उन पर घटना की सीसीटीवी फुटेज हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।