जिले में विकास कार्यों को गति देते हुए 7 करोड़ की लागत से बनेगी 10 किलोमीटर की सड़कें

तीन किलोमीटर लंबाई वाली सड़कों का होगा निर्माण

हापुड़। जिले में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सात करोड़ रुपये से 10 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए सांसद व तीनों विधायकों ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया है।

जिले की तीनों विधान सभाओं में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सीसी, इंटरलॉकिंग व काली सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है। विभाग द्वारा अधिकतम तीन किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इससे अधिक बनने वाली सड़कों को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जायेगा। सांसद व विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों का अवलोकन कर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन से अनुमोदन प्राप्त कर शासन को रिपोर्ट भेज दी जायेगी। जल्द ही बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

आरईएस के सहायक अभियंता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव आए हैं, जल्द ही जिला प्रशासन से अनुमोदन कराकर शासन को भेज दिया जायेगा।

Exit mobile version