जिले के थानों में बैरक बनाने के लिए स्वीकृत हुए 3.5 करोड़ रुपये

हापुड़। जिले के थानों में पुलिसकर्मियों को आवासी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए सीएनडीएस संस्था जिले के तीन थानों में बैरक का निर्माण करेगी। गृह विभाग से 3.5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही इन थानों में बैरक का निर्माण शुरू हो जायेगा।

जिले के अन्य दो थानों में बैरक निर्माण के लिए भी इस सप्ताह में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। जिले में महिला थाना समेत कुल 11 थाने हैं। इनमें से कुछ थानों में बैरक हैं और पुलिसकर्मी अपने परिवारों के साथ रहते हैं। लेकिन जिन थानों में बैरक नहीं बनाए गए हैं, उनमें तैनात पुलिसकर्मियों को कस्बों की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में जहां आने जाने में समय की बर्बादी होती है।

इस स्थिति को देखते हुए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने पांच थानों में बैरक निर्माण कराने के लिए गृह विभाग को यह प्रस्ताव भेजा था। जिनमें से तीन थानों में बैरक निर्माण के लिए शासन ने 3.5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। इनमें सभी आवासी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। अन्य दो थानों में बैरक निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

सीएनडीएस के अवर अभियंता अर्जुन सिंह ने बताया कि बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ थानों में बैरक बनाने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। इसी सप्ताह धौलाना व हाफिजपुर थाना में भी बैरक निर्माण करने की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version