हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय अंडर 25 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्रेनवेव्स पब्लिक स्कूल में हुआ l
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी , सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक दुष्यंत त्यागी , ब्रेनवेव्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वैभव गोयल , भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पारुल गुप्ता , एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जिंदल ,कुश्ती एसोसिएशन के सचिव राम कुमार त्यागी , पंकज गोयल,अतुल गर्ग, रेशू गोयल ,तनु गोयल ,एथलेटिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर सुदर्शन त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवनीश त्यागी ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है क्योंकि खेल ही ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करता है आज खेल के क्षेत्र में रोजगार की भी अपार संभावना है खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में खेलों में भाग लेना चाहिए केंद्र सरकार भी आज ओलंपिक में किस तरह से भारत अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर सके इसके लिए हमेशा प्रयासरत है खेलो इंडिया इसी का जीता जागता उदाहरण है इसी के माध्यम से विगत दिनों संपन्न हुए ओलंपिक में पिछले ओलंपिक की तुलना में भारत के खिलाड़ियों ने अधिक मेडल जीते हैं आने वाले समय में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकेंगे एसोसिएशन के के सचिव प्रोमिल त्यागी ने बताया कि कल दिनांक 3 अक्टूबर को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे इस अवसर पर विपिन गुप्ता,सत्येंद्र कुमार ,मनप्रीत खैरा ,डॉक्टर जसवेंद्र त्यागी, पुनीत शर्मा ,नवीन सचदेवा ,सरदार जगजीत सिंह ,सरदार बलविंदर सिंह , प्रदीप त्यागी, राकेश त्यागी ,उत्तर प्रदेश महिला कुश्ती की मैनेजर स्नेहलता त्यागी , सीमा त्यागी, दीपांशु गर्ग, शैली त्यागी, सरदार तेजेंदर सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निक्की सैनी रवि सिंह एवं नितिन त्यागी निर्णायक रहे ।
उद्घाटन मैच में वॉरियर्स और 11 एवेंजर्स में वारियर्स टीम जीती दूसरे मैच में फायर रॉकेट और मास्टर बैटर्स में मास्टर बैटर्स विजय रही तीसरे मैच में पावर हिटर्स और टाइगर्स 11 का मैच हुआ जिसमें टाइगर्स 11 जीत गई
चौथे मैच में मास्टर बेटर्स और हिट मशीन मैं मास्टर बेटर्स विजय रही।