जर्जर मकान की छत गिरी,परिवार के छःसदस्य हुए घायल

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्लें स्थित मकान में गुरुवार देर रात छत नीचे गिर पड़ी।जिससे वहां मौजूद परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए। घायलों की चीखपुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मौकें पर पहुंच घायलों को मलबें के नीचे से निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला शिवचरन पुरा में हरिद्वारी सैनी का मकान हैं। जो जर्जर अवस्था में है। गुरुवार की रात को वह परिवार के सदस्यों के साथ बैठे थे ,तभी मकान की छत भर-भरा कर नीचे गिर गई। जिससे वहां बैठे परिवार के सदस्य हेमवती, तनु, लता, रेखा व कविता व बच्चें दब गए।परिवार के सदस्यों के चिल्लानें की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मौकें पर पहुंच घायलों को मलबे से निकाल कर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।

Exit mobile version